धात चुटकियों मैं गायब कुछ आयुर्वेदिक से
धात / WHITE DISCHARGE से हमारे देश भर महिलायें और पुरुष भी बहुत ज्यादा परेसान है सालों अंग्रेजी दवाय खाई पर कोई आराम नही मिलता | हमारे देश मैं महिलाओं को बहुत ज्यादा समस्या है इससे आप ये मन के चलिए घात की समस्या हर 50 महिलाओं मैं से 25 को तो है ही ये आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है | इसके लिए हम लाय है आयुर्वेद का रामवाण इलाज जिससे आपको 95 से 99 प्रतिशत आराम मिल जायेगा ये हमारा दावा है | आपको लेना है - 3 तोला तालमखाना 3 तोला बीजबन्द 3 तोला कामराज 2 तोला तज कलमी 2 तोला श्यामा मूसर 2 तोला काली मूसर एक डिब्बी चाँद छाप केसर यह सभी जड़ा बुटी आयुर्वेदिक की दुकान पर मिल जाएगी इन सभी को जो मात्रा बताई गई है उसी मात्रा मैं लेना है और घर पर मिक्सी में पीस लेना है और उस चूरन को एक डिब्बे मैं रख लेना | फिर उसके बाद रोज सुबह और शाम खाना खाने के बाद एक चुटकी एक गिलास गुनगुने दूध मैं मिलाकर पीना है परन्तु एक चीज का ख्याल रहे दूध को जितना आपको ठण्डा करना हो कर लेना फिर वह चूरन डालना दूध में और डालते है तुरंत पीना होगा बरना वो दूध मैं जैम जायेगा |